M.D.H मसाला के संस्थापक के जन्मदिन पर 30 बरगद, पीपल, मोहगनी, जामुन जैसे पेड़ो का वृक्षारोपण -दक्षिण बिहार

देश-विदेश में अपने मसालों के लिए विख्यात एम.डी.एच कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर और संस्थापक स्वर्गीय श्री धर्मपाल गुलाटी जी के जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा दक्षिण बिहार के जमुई जिला अन्तर्गत सिकंदरा प्रखंड के कुमार ग्राम के जगदम्बा उच्च विद्यालय परिसर में 30 पौधों बरगद, पीपल, महोगनी, अमरूद, कटहल, जामून का रोपण किया गया। वृक्षारोपण का नेतृत्व शिक्षक बबलू कुमार सिंह ने किया।

27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे धर्मपाल गुलाटी जी भारत विभाजन के पश्चात दिल्ली आ गए। धर्मपाल गुलाटी जी आर्य समाजी विचारक थे। 1959 में महाशिया दी हट्टी,M. D. H.लिमिटेड मशाला कंपनी की स्थापना की। 97 वर्ष की आयु में 3 दिसंबर 2020 को श्रीमान धर्मपाल गुलाटी जी का देहांत हुआ। उस समय यह कंपनी 940 करोड़ की हो चुकी थी।

वृक्षारोपण के इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक, पर्यावरण भारती के संस्थापक, अखिल भारतीय पेड़ प्रकल्प टोली सदस्य राम बिलास शान्डिल्य ने कहा ऐसे महानुभाव व समाजसेवी उद्यमी की स्मृति में वृक्षारोपण कर हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है। उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के वृक्षारोपण कार्यक्रम में वर्ग कार्यवाह अवकाश प्राप्त शिक्षक सिघेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया हरदेव प्रसाद सिंह, रूद्र देव सिंह, त्रिवेणी यादव, आयूष प्रकाश, रणजीत कुमार, नौरंगी यादव, महेन्द्र सिंह यादव, श्याम किशोर शर्मा, मनोज सिंह, आदर्श प्रताप सिंह, बबलू कुमार सिंह, मा ननीय जिला संघचालक वरीय अधिवक्ता प्रभात कुमार भगत, मुरारी झा, अखिलेश कुमार आर्य, साईकिल यात्रा के अखिलेश उपाध्याय, रणधीर कुमार, शरद कुमार, शेषनाथ राय, आकाश कुमार, सिन्टू कुमार, हरे राम सिंह इत्यादि ने अपनी सहभागिता दी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x