“सिंगल यूज पाॅलिथिन प्रदूषण” हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक से उत्पन्न कचरे का निस्तारण काफी कठिन होता है और पृथ्वी पर प्रदूषण में भी इसका काफी अहम भूमिका है| यही कारण है कि “सिंगल यूज पाॅलिथिन” वैश्विक चिंता का विषय बन गया है।
“पाॅलिथिन मुफ़्त भारत” की मुहिम के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं ने मिलकर सेक्टर 23 रोहिणी पार्क में “स्वच्छता अभियान” चलाकर उसे पॉलिथीन मुक्त करने की दिशा में प्रयास किया | करीब ढाई सौ किलो पॉलिथीन कचरे को बाहर निकाल कर कुआं को स्वच्छ किया गया। जिसमें श्रीमान उमेश जी का मार्गदर्शन मिला और राम मोहन जी के साथ ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |
