9 दिसम्बर को दिल्ली पर्यावरण कार्यकर्ताओं के द्वारा रोहिणी सेक़्टर 24 में #सघन_वन के तहत 101 पिलखन के पेड़ों का वृक्षारोपण किया । दिल्ली सह प्रांत संयोजक श्री जयकुमार गोयल जी,श्री राकेश नथानी जी (प्रांत जल आयाम प्रमुख) एवं राम मोहन जी (विभाग संयोजक पर्यावरण गतिविधि)का मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद व वृक्ष बंधु संस्था का भी सहयोग मिला।
