संघ शिक्षा वर्ग में वृक्ष वितरण,वृक्षारोपणदक्षिण बिहार प्रान्त के पटना विभाग के प्राथमिक शिक्षा वर्ग समापन के दौरान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पेड़ प्रकल्प प्रमुख रमेश कुमार सुदामा ने राघवेंद्र संस्कृत विद्यालय में 101 स्वयंसेवकों को पौधा दान किया तथा वर्ग कार्यवाह ओम प्रकाश आर्य जी के नेतृत्व में नौबतपुर तरेत (पाली)स्थान पर 101 पौधा रोपित किया,,,,,,, अपने निजी कोष से पौधा दान कर वृक्षारोपण करवाने वाले सुदामा जी अभी तक1 लाख पौधे दान कर चुके। जितेन्द्र तिवारी (दक्षिण बिहार)

जितेन्द्र तिवारी
प्रचार प्रमुख दक्षिण बिहार प्रान्त, उत्तर पूर्व क्षेत्र धार्मिक कार्य विभाग संयोजक।