वेस्ट टु बेस्ट अभियान को आगे बढाना हम सभी की जिम्मेदारी -जिला कलेक्टर पाली
पाली (राजस्थान) 25 अक्टुम्बर।
वेस्ट टु बेस्ट अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो की आवशयक बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि वेस्ट टु बेस्ट अभियान को आगे बढाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत हम सभी मिलकर पालिथीन के बहुत बडे जंक को खत्म कर सकते हैं। क्लीन इंडिया मिशन के द्वारा भी ग्रामीणाचंल क्षैत्रो में समस्त प्रकार के कचरे को अलग अलग कर उनका डिस्पोजल करवाया जा रहा है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र राठौड ने कहा कि वेस्ट टु बेस्ट अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम स्वयं तथा विधार्थियो के माध्यम से प्लास्टिक के रचनात्मक निस्तारण के लिए प्रेरित कर सकते है। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय मदन पंवार, अतिरिक्त जिला समन्वयक प्रकाश चन्द्र सिंघाडिया,सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के प्रेरक की भूमिका पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के विभाग संयोजक शिक्षा विभाग में कार्यक्रम अधिकारी तेज सिंह पंवार ने निभाई।।