विश्व पर्यावरण दिवस पर मेड़ता में जोधपुर प्रान्त प्रचारक आदरणीय योगेन्द्र जी भाईसाहब ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया। नागौर में 551 पीपल एवं वट के पौधे लगाकर ओरण – गोचर भूमि संरक्षण जागरूकता हेतु विशाल पर्यावरण रैली निकाली गयी। जैसलमेर में वर्ष 2020 में राम मंदिर भूमि पूजन के साथ प्रथम पंचवटी रोपण किया गया था विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार के साथ पंचवटी रोपण का 101 वां सप्ताह उत्साह से मनाया गया। जोधपुर महानगर में सेंट्रल जेल, गोशालाओं तथा विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया। श्रीगंगानगर में एक कदम सेवा संस्थान की ओर से 511 छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गए। सूरतगढ़ में विभिन्न स्थानों पर 551 पौधारोपण तथा 250 पौधों के साथ ही परिंडे वितरित किये गए। पाली में स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क कर 1000 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाये गए।
विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण
Subscribe