विश्व पर्यावरण दिवस पर जोधपुर प्रान्त में अनेक कार्यक्रम हुए जोधपुर विभाग में खंड स्तर पर वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, सरोवर पूजन एवं पॉलीथीन मुक्त शहर जैसे अभियान चलाये गएजोधपुर के पास एतिहासिक सरोवर पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें प्रान्त जल उपक्रम प्रमुख श्रीमान दिनेश सेवग, सह प्रान्त प्रचार प्रमुख श्रीमान मणिकांत जोशी तथा फलौदी जिला संयोजक श्रीमान जुगत सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। तालाब के सौन्दर्यीकरण के साथ आगोर क्षेत्र से बबूल हटाये गए ताकि पानी निर्बाध रूप से तालाब में आ सके। फलौदी जिले में प्राचीन तालाबों का स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने समाज के साथ श्रमदान किया। गोशालाओं में पौधारोपण किया गया। ओरण भूमि पर बबूल उन्मूलन अभियान चलाया गया। डीडवाना तथा सूरतगढ़ में पक्षियों के लिए परिंडा वितरण किया गया तथा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाये गए। पाली में एक संस्था रोटी बैंक ने पक्षियों के लिए परिंडे तथा पशुओं के लिए खेलियों का वितरण किया गया। श्रीगंगानगर में विद्यार्थियों द्वरा पौधारोपण के साथ ही कपडे के बैनर का प्रयोग कर प्लास्टिक मुक्ति का सन्देश दिया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान
Subscribe
Login
0 Comments