पानी पृथ्वी के साथ-साथ मानव शरीर का 70% हिस्सा बनाता है। आज की दुनिया में लाखों समुद्री प्रजातियां मौजूद हैं जो पानी में निवास करती हैं। इसी तरह मानव जाति भी पानी पर निर्भर है। सभी प्रमुख उद्योगों को किसी न किसी रूप में पानी की आवश्यकता होती है। हालाँकि, यह कीमती संसाधन दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। इसके पीछे अधिकतर कारण मानव निर्मित ही हैं।
इस प्रकार जल संरक्षण की आवश्यकता अब पहले से कहीं अधिक है।
ताजे पानी के महत्व को उजागर करने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। परंपरा 1993 से जारी है। संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार, 2.2 बिलियन से अधिक लोग सुरक्षित पानी तक पहुंच के बिना रहते हैं।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के लखनऊ महानगर व लखनऊ जिले की टोली के द्वारा एच ए एल विद्यालय में विश्व जल दिवस के अवसर पर “जल संरक्षण चेतना यात्रा” व जल संरक्षण ” स्लोगन प्रतियोगिता ” का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी मे जल संरक्षण के महत्व पर मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान ललित जी व स्कूल की प्राचार्य कैप्टन डॉ किरण मिश्रा जी वजल संरक्षण के महत्व पर वृहद रुप से बताया। इस अवसर पर गतिविधि के पदाधिकारी के रूप डॉ महिमा सिंह,श्रीमती शालिनी सिंह,प्रतीक जी,आशीष जी रमन जी,रितेश जी ने चेतना यात्रा का संचालन किया।
स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के रूप में श्रीमती नीरा श्रीवास्तव,श्रीमती इंदिरा मिश्रा, एवं भारती श्रीवास्तव ने कार्यभार का निर्वहन किया।प्रतियोगिता में शिवांग मिश्रा को प्रथम, दीक्षा भट्ट को द्वितीय तथा कुणाल शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ वही सभी 22 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
जल संरक्षण की जनजागरूकता मे अपनी भागीदारी व प्रतिबद्धता की आवश्यकता का बोध कराते हुए छात्रों ,शिक्षकों और कार्यकर्ताओं का एक जन चेतना यात्रा निकाली जिसको स्कूल के मैनेजर सचिन जी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के क्षेत्र के अधिकारी ललित जी एवं प्राचार्य महोदया ने रवाना किया ।
यात्रा एच ए एल से चलकर पॉलिटेक्निक तक होते पहुए पुनः जनजागरण सभा मे परिवर्तित हो गयी जंहा प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए पदाधिकारियों के द्वारा जल संरक्षण जागरूता के मंत्र सिखाये।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व व जल संरक्षण तालिका के पत्रक वितरित कर छात्रों को जल बचाव सम्बन्धी संस्कार और व्यवहार को समृद्धि बनाने का अनूठा प्रयत्न का शुभारंभ भी किया गया तथा जल संरक्षण का संकल्प करवाया गया।अंत मे राजेश शुक्ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर सहयोग केलिए आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संयोजन जिला संयोजक विकास अवस्थी ने किया।उक्त संयोजन में लेफ्टिनेंट जे एस चौहान,फ्लाइंग अफसर संजय जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर डॉ दुर्गेश धर दुबे,रजत जयसवाल,सतेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
