लिक्विड फ़र्टिलाइज़र

लिक्विड फ़र्टिलाइज़र

गर्मी के इस मौसम में पौधों के लिए लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल करना अच्छा होता है। तरबूज से लिक्विड फ़र्टिलाइज़र

गर्मियों में हम तरबूज (Watermelon) के ढेर सारे छिल्के फेंक देते हैं, जबकि इसमें पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट के साथ कई और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स शामिल होते हैं। आइए जानते हैं तरबूज से लिक्विट फर्टिलाइजर कैसे बना सकते हैं

  1. सबसे पहले आप तरबूज के छिलकों (Watermelon Peel) को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  2. फिर इसे किसी प्लास्टिक की बाल्टी में डालें। तरबूज के छिलकों (Watermelon Peel) से दुगुना पानी आप इस बाल्टी में भरे।
  3. सामान्य नल का पानी ही इस्तेमाल करें।
  4. अब इस बाल्टी को ढककर किसी छाया वाली जगह में रख दें।
  5. इसे हर दिन ढक्कन हटाकर एक बार मिला लें।
  6. गर्मियों में तक़रीबन तीन दिन में ही आपका यह लिक्विड फ़र्टिलाइज़र (liquid fertilizer) बनकर तैयार हो जाएगा।
  7. अब इसे छान कर पानी अलग कर दें और अब इस फ़र्टिलाइज़र को सीधा पौधों में डाल सकते हैं या 1:1 के अनुपात में पानी में मिलाकर भी पौधों में डाल सकते हैं।

 

बचे हुए छिल्के आप बड़े गमले में डाल सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास कम्पोस्ट बिन है, तो आप इसे उस बिन में डाल दें।  इस तरह से  तरबूज के छिलकों (Watermelon Peel) का पूरा उपयोग हो जाएगा।

गर्मियों में पौधों के विकास के लिए यह खाद काफी अच्छी होती है। सुबह के समय या शाम को सूरज ढलने के समय आप इस खाद का इस्तेमाल पौधों में करें।

हम आसानी से बिना मेहनत और बिना पैसे खर्च किए तरबूज के छिलकों (Watermelon Peel) से खाद बनाकर अपनी बगिया को गर्मियों में भी हरा भरा और सुंदर रख सकते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x