14 और 15 मई को दिल्ली में यमुना के कई घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । यह स्वच्छता अभियान बहुत सी सामाजिक संस्थाएं , पर्यावरणविद व सरकारी विभागों ने मिलकर चलाया। यमुना के सभी घाटों को निरंतर स्वच्छ रखने के लिए और दिल्ली की जनता में जागरूकता बड़े और सरकार भी अपने अधीन कार्य को गति प्रदान कर सके, इसी के लिए यह सार्थक प्रयास किया जा रहा है। कालिंदिकुंज, ठोकर 17 सुंगरपुर, ठोकर 18 गांधीनगर और सिग्नेचर ब्रिज के यमुना घाटों पर चले इस अभियान में लहर फाउंडेशन, अर्थ वॉरियर, ट्री क्रेज फाउंडेशन, वाई एस एस, एच इस इस, इस डी एन एच – एम सी डी, एसवाईए(SYA)और भारतीयम ने अपना योगदान दिया। स्वच्छता अभियान के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे घाट स्वच्छ और हरित बन सकें।
