जोधपुर प्रान्त- जिला नागौर ।
नागौर जिले के एक गांव सिंगड़ में गाँव के युवाओं व विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलीथिन मुक्त अभियान का प्रारंभ किया।
शिक्षण संस्थान प्रमुख शिवनाथ सिद्ध ने स्वच्छता युक्त पॉलीथिन मुक्त समाज का संदेश देने के लिए ग्रामीण विद्यालयों में सम्पर्क करने के क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सींगड़ में सम्पर्क किया। शिवनाथ सिद्ध ने विद्यार्थियों को पॉलीथिन के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग नही करेंगे। जो पॉलीथिन अनिवार्य रूप से घर मे आया है तो बोतल में बंद कर इको ब्रिक बनाकर विद्यालय लाएंगे।
नारी शक्ति प्रमुख श्रीमती अर्चना चौहान ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम अपनी आदतों में परिवर्तन कर अपने जीवन को पॉलीथिन मुक्त बना सकते है।
विद्यार्थी इको ब्रिक बनाकर लाएं एवं उसका रचनात्मक उपयोग किया जाए इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों ने उत्तरदायित्व लिया।
एकत्र इको ब्रिक से पेड़ो के आसपास चौकी निर्माण, पौधों की क्यारी, बैठने के लिए स्टूल एवं विभिन्न कलात्मक वस्तुओं को बनाकर हम पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति पा सकते हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यार्थियों के साथ स्वयं भी पर्यावरण प्रहरी बनने का संकल्प लिया।
मेरा गांव- स्वच्छता युक्त – पॉलीथिन मुक्त
Subscribe
Login
0 Comments