पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मथुरा महानगर द्वारा कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधव कुंज मथुरा में “पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी” का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय सह संयोजक श्री कुंवर पाल जी भंवर ने बताया कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है, इसके अभाव में मानव जीवन एवं समस्त जीवधारियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा अतः सभी को जल संरक्षण,पौधारोपण,पॉलिथिन का कम उपयोग,कचरा प्रबंधन,ऊर्जा संरक्षण तथा जीव संरक्षण के प्रति जागरूप होना पड़ेगा।साथ ही उन्होंने हरितगृह, इको ब्रिक तथा इको मित्रम ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर श्री प्रमोद अग्रवाल (विभाग संयोजक-पर्यावरण संरक्षण गतिविधि) श्री विनय कुमार (महानगर संयोजक- पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मथुरा) श्री राजीव पाठक(उप प्रधानाचार्य)श्री केशव सिंह,श्री सोमकुमार लवानिया,श्री उमेश शर्मा,श्री लोकेश अग्रवाल,श्री नरेंद्र कुमार,श्री महेश शर्मा, श्री सुरेश कुमार,श्री सीताराम बघेल,श्री मुनेश कुमार,श्री जगवीर सिंह,श्री पप्पूराम गुलपारिया,श्री विजय कुमार,श्रीअमृत सिंह,श्री रविन्द्र प्रताप सिंह,श्री बाँके विहारी शर्मा,श्री चिन्टू बघेल,श्री बलराम शर्मा,श्री हिमांशु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
मथुरा में इंटर कॉलेज में हरित घर गोष्ठी
Subscribe
Login
0 Comments