जोधपुर प्रान्त- फलौदी जिला।
जिले के शिक्षण संस्थान प्रमुख श्री प्रकाश जी व्यास के नेतृत्व में नारीशक्ति टीम ने अनूठा प्रयास किया गया। पौधारोपण के पश्चात बूँद-बूँद सिंचाई होती रहे इसके लिए मटकों का प्रयोग किया गया। कार्यकर्ताओं ने घरों से पुराने अनुपयोगी मटके एकत्र किए। समाज सेविका श्रीमती मंजू थानवी के साथ नारीशक्ति समूह ने उन मटकों को विभिन्न रंगों से रंगकर आकर्षक बनाया,उन रंगीन मटकों के साथ गांव में एक यात्रा भी निकली गयी जिससे पौधरोपण का एक वातावरण तैयार हुवा।
मटके में सबसे नीचे छेद उसमें सुतली डाली गई ताकि पानी रिस कर आ सके। पौधों के पास खड्डा खोदकर मटकों को खड्डे में कुछ इस प्रकार रख जाता है जिससे उसका मुंह बाहर रहे। शेष भूमि में दब जाए। फिर मटके में पानी भर दिया जाता है। 8-10 दिवस पश्चात मटका खाली होने पर पुनः भर दिया जाता है।
इस अभियान में ग्राम के युवाओं ने भी उत्साह से भाग लिया।