“प्लांट एंबुलेंस” वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अनूठी पहल- दिल्ली

दिल्ली में वृक्षों की देखभाल की दिशा में अनूठी पहल।
आजकल की इस भीषण गर्मी में मनुष्य ही नहीं अपितु पेड़ पौधों को भी पानी की ज्यादा आवश्यकता महसूस हो रही है। हम लोग तो किसी तरह अपनी प्यास बुझा सकते हैं किंतु इस तपती धूप में वृक्षों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है और पानी की कमी से बहुत सारे वृक्ष सूखने लगे हैं। दिन प्रतिदिन यह एक गंभीर समस्या होती जा रही है। यमुनापार दिल्ली , शाहदरा क्षेत्र के उत्साही युवाओं द्वारा पेड़ो की निरंतर सेवा जारी रखने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक प्लांट एम्बुलेंस का विचार आया और इस दिशा में उन्होंने एक सार्थक प्रयास शुरू किया है। इसके लिए पर्यावरण सेवी संस्था नीम टीम और अन्य सहयोगी संस्था द्वारा स्वैच्छिक रूप से धन संग्रह कर ई-रिक्शा खरीदा गया जिसका प्रयोग पेड़ो को लाने ले जाने, पानी देने , खाद लाने जैसे कार्यो के लिये किया जा रहा है। हर सप्ताह इन युवाओं की एक टीम ई-रिक्शा लेकर निकल पड़ती है और सड़क किनारे लगे हुए पेड़ पौधों को आवश्यक खाद एवं पानी देने का काम करती है। इस गाड़ी में उन्होंने वृक्षारोपण एवं संरक्षण के लिए सभी आवश्यक संसाधन जैसे बागबानी के औजार,बीज,कीटनाशक खाद एवं 500 लीटर की पानी की टंकी लगा रखी है । जैसे एक एंबुलेंस मरीजों की त्वरित सहायता करती है वैसे ही इस प्रयास से सड़क किनारे लगे वृक्षों को बचाने में सहायता मिल रही है। इस महत्वपूर्ण प्रयास को ” प्लांट एंबुलेंस” का नाम दिया जा सकता है। अगर हमारे भारतवर्ष की आबादी का 1% हिस्सा भी इस तरह की मुहिम से जुड़ता है तो हम ना सिर्फ वृक्षों की देखभाल सुचारू रूप से कर पाएंगे अपितु पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में एक महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगे । हम वृक्षारोपण तो करते हैं लेकिन उनकी संरक्षण एवं संवर्धन में पीछे रह जाते हैं अतः इस दिशा में भी अब ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x