पिछले विगत वर्षों से वृक्षारोपण को बढ़ावा देते हुए लोगों के मानस पटल गहरा प्रभाव डालने हेतु,आशुतोष गुप्ता और उनकी पत्नी द्वारा स्वयं के जीवन में धरातल पर उतारते हुए सर्वप्रथम अपनी वैवाहिक वर्षगांठ व बच्चों के जन्मदिन पर हवन एवं तत्पश्चात वृक्षारोपण किया जाता है। साथ ही किसी से भेंट के दौरान भी उपहार में पुष्प ना देकर, पुष्प का पौधा उपहार में दिया जाता है । इसी क्रम में हम लोगों द्वारा शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं होटल स्वामियों के उनके नवीनतम प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर पौधा दिया गया । साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान स्वतंत्र देव जी ,प्रदेश महामंत्री श्रीमान जेपीएस राठौर जी, श्रीमान गोविंद नारायण शुक्ला जी, श्रीमान अनूप गुप्ता जी ,श्रीमती प्रियंका सिंह रावत जी ,बाल आयोग के सदस्य आदि अन्य लोगों को भेंट के दौरान पौधा भेंट कर सोशल माध्यम से एक मुहिम चलाई गई जिसका आज शहर में बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा और आज हरदोई शहर के काफी लोग प्रत्येक शुभ अवसर पर एवं भेंट के दौरान पौधा देने का प्रचलन हमारे जिले में धीमी गति से चलने लगा है ।
यदि अपने दिन प्रतिदिन के जीवन के घटनाक्रम को देखें तो पाएंगे कि हमें जो भी बड़ी उपलब्धियां मिलती हैं, वह छोटी-छोटी उपलब्धियों को मिला कर ही सम्भव होती हैं। बूंद-बूंद से सागर भरता है। वैसे ही एक छोटी सी पहल भी पर्यावरण के लिए बहुत लाभदायक होती है जरुरत है उसकी जागरूकता बढ़ाने की और उससे अपनी जीवनशैली में डालने की।
प्रदेश में चली हैं नई रीत, फूलो कि जगह पौधों कि भेट |
Subscribe
14 Comments