आज गांधी जयंती एवं श्री लाल बहादुर जयंती के उपलक्ष में जोधपुर प्रांत में प्लास्टिक उपक्रम अर्थात कचरा प्रबंधन उपक्रम का कार्य उत्साह के साथ आगामी चार माह हेतु एक महा अभियान के रूप में प्रारंभ हुआ। ‘पॉलिथीन मुक्त भारत’ महाअभियान के अंतर्गत जोधपुर प्रांत के सभी 21 जिलों में इस अभियान का प्रारंभ उत्सव के रूप में हुआ। प्रत्येक जिले में नगर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान में सभी जिलों में विद्यालय परिसर, चिकित्सालय, सार्वजनिक उद्यान, जलस्रोत, नगर के मार्ग, सरकारी कार्यालय परिसर आदि चिह्नित किया गया तथा वहाँ से कचरा एकत्र कर ‘पॉलिथीन मुक्त शहर’ अभियान का प्रारंभ किया गया।इस अभियान में कार्यकर्ताओं के साथ विद्यार्थियों तथा नागरिकों ने उत्साह से सहयोग किया। प्रांत प्रचारक आदरणीय योगेंद्र जी भाई साहब ने नागौर जिले के शारदा बाल निकेतन के विद्यार्थियों को पॉलीथिन से होने वाली हानि के विषय मे बताते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
पॉलीथीन मुक्त मेरा घर मेरा शहर
Subscribe
Login
0 Comments