पॉलीथिन मुक्त परिसर विकसित कर हम धीरे -धीरे एक पर्यावरण हितैषी वातावरण की ओर बढ़ रहे हैं। समाज के लोग स्वेच्छा से जुड़कर सहयोग कर रहे है। समाज की सहभागिता के उदाहरण हमे नित्य ही देखने को मिल रहे है। ग्वालियर के इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा स्थानीय होटल बिलीव यू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पॉलिथीन मुक्त ग्वालियर हेतु शपथ ली गई। इस अवसर पर 40 इलेक्ट्रिकल व्यवसायी उपस्थित थे।
व्यवसायों में पॉलीथिन केबढते प्रयोग को देखते हुए आने वाले समय में बाराघटा इंडस्ट्रियल एरिया में सभी उद्योगों में पॉलीथिन के प्रयोग को न्यूनतम करने संकल्प को दोहराया जाएगा एवम पूर्णतया इस जानकारी को समाज के अन्य वर्गों में साझा किया जाएगा।
ग्वालियर मराठा समाज के अग्रणी बंधुओं ने पॉलिथीन मुक्त ग्वालियर हेतु शपथ ली इस कार्यक्रम मैं श्री बाल खंडे द्वारा शपथ दिलाई गई।
इको ब्रिक्स ने शुरआत से ही अपने चमत्कारी आयाम तय किए हैं, बैठने के लिए टेबल हो या घर की छत इको ब्रिक्स से सबकुछ संभव है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के पर्यावरण प्रेमियों ने यह संकल्प लिया है। उनके प्रयासों से प्लास्टिक काम से काम प्रयोग करने की समझाइश दी जानी है साथ ही साथ इको ब्रिक्स के चमत्कारी उपयोगों को भी जन जन तक पहुंचना है।
