पॉलिथीन के बहिष्कार का आव्हान
जैसलमेर। गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गो ऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज के सानिध्य में वेद लक्ष्णा गो संदेश यात्रा, गजरूप सागर मठ पहुंची। इस अवसर पर उपस्थित गो भक्तों और संतों को संबोधित करते हुए स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने कहा कि पॉलिथीन के सेवन से सर्वाधिक गोवंश मौत होती है अतः पॉलिथीन का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए।