शुक्रवार को पृथ्वी दिवस पर जोधपुर प्रान्त में विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम हुए। जोधपुर महानगर में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देने के साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर की शपथ दिलाई गयी एवं पर्यावरण रैली निकाली गयी। नागौर के मेड़ता गाँव में विद्यार्थियों द्वारा भूमि पूजन करवाया गया। कुचामन सिटी एवं फलौदी के देचू खंड में स्काउट के विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक घर में परिंडा अभियान के अंतर्गत परिंडे लगाये गए। स्काउट के विद्यार्थियों ने गाँव में स्थित घरों मएवं दुकानों में जाकर परिंडा लगाने का आग्रह किया। गंठिया गाँव में स्थानीय लोगों द्वारा हर घर के बाहर पशुओं हेतु छोटी छोटी कुंडिया लगायी गयी। लाडनूं गाँव में एनसीसी केडेट्स द्वारा पौधारोपण किया गया तथा परिंडे लगाये गए। इन कैडेट्स ने पृथ्वी दिवस पर पोस्टर बनाकर पृथ्वी संरक्षण का सन्देश दिया।
पाली जिले में जेसीआई डायनामिक सोसायटी एवं ज्योति विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने इको ब्रिक्स बनाकर दी. विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए आकर्षक पुरूस्कार दिए गए। विद्यार्थियों ने अपने जीवन के स्मरणीय दिवस के अवसर पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया।