दिल्ली पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कंझावला जिला के कार्यकर्ताओं ने पीपल के वृक्ष को रीप्लांट करके पुनर्जीवित किया। तेज आंधी ने तो मजबूत पीपल को हिलाकर गिरा दिया और जमीन से उखाड़ दिया। लेकिन जीवन जीने का हौसला पीपल में जहाँ था वहीं उसको नवीन जीवन देने का हौसला पर्यावरण गतिविधि के कार्यकर्ताओं में भी था । इसी साहसिक हौसले ने 30 फुट लंबे पीपल के पेड़ को पुनर्जीवित करने का रास्ता दिखाया। दिल्ली पर्यावरण के कार्यकर्ताओं ने इस वृक्ष को ट्रिम करा कर जेसीबी मशीन के द्वारा पुनः रोपित किया। एक वृक्ष को बड़ा होने में कई वर्ष लग जाते हैं वहीं अगर हम वृक्षों को संरक्षित करते हैं तो उसका लाभ तुरंत और लंबे समय तक रहता है।
