पाली में परिंडा और खेळी अभियान

पाली। जोधपुर प्रान्त के पाली जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे शहर में परिंडा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जीरावल मित्र मंडली ने विशिष्ट कार्य कर रही है। इनके द्वारा रोटी बैंक प्रारम्भ किया गया है। पशु सड़कों पर भोजन की खोज में घूमते हुए प्लास्टिक खाते है और अकाल मृत्यु का ग्रास बन जाते है। इसलिए जीरावल मित्र मंडली ने सीमेंट की बड़ी खेळीयां बनवाई और शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाने का निर्णय लिया ताकि घरों से बचा हुआ भोजन एवं रोटियां इन खेळीयों में डालने के पश्चात पशुओं को सहज उपलब्ध हो सके।

जीरावल मित्र मंडली ने प्रारम्भिक स्तर पर पुरे शहर में 800 परिंडे तथा 300 खेळीयां वितरित करने का लक्ष्य लिया है। जिस किसी व्यक्ति को परिंडे अथवा खेळी की आवश्यकता हो वह इनसे सम्पर्क कर निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x