दक्षिण बिहार प्रान्त के गया विभाग के संघ शिक्षा वर्ग में ,भोजपुर विभाग के आरा नगर, बिहिया खंड,पिरो नगर में psg के प्रांत संयोजक रामविलास जी एवं वृक्ष पुरूष के नाम से विख्यात रमेश कुमार पांडेय द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस से अभी तक पौधा नर्सरी से खरीद कर लोगो द्वारा 1500 से अधिक वृक्ष लगवाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।वृक्ष को अपना संतान मानते हैं।उक्त अवसर पर राजन कुमार अटल,भुवर ओझा,हरेश पाण्डे,हीरा ओझा,जीत ओझा,राकेश तिवारी इत्यादि शामिल हुए।
जितेंद्र तिवारी
प्रचार प्रमुख

जितेन्द्र तिवारी
प्रचार प्रमुख दक्षिण बिहार प्रान्त, उत्तर पूर्व क्षेत्र धार्मिक कार्य विभाग संयोजक।