“पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य” जिसके लिए पर्यावरण कार्यक्रम केवल कार्यक्रम न बनकर समाज में प्रेरणा के साथ प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का बीजारोपण हो….
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के मातृ शक्ति आयाम चंद्रनगर महानगर ने दिनांक 28/07/2022 दिन गुरुवार समय 11:00AM को पंडित मुरारी लाल इंटर कॉलेज, रसीदपुर कनैटा डबरई के पास, फिरोजाबाद में संपन्न हुआ जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक के पक्ष – विपक्ष पर वाद – विवाद प्रतियोगिता एवं सामूहिक वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण गतिविधि की मातृ शक्ति आयाम प्रांत प्रमुख प्रीति सिंह ने पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मानवीय दृष्टिकोण से प्रकृति के संरक्षण के साथ हमें प्राकृतिक ऊर्जा का प्रयोग और भूमि को प्लास्टिक से बचने और बचाने के लिए जागरूक किया, वहीं मुख्य अतिथि सीडीओ चर्चित गौड़ ने बच्चो को पर्यावरण से जुड़ने के साथ बच्चों को पौधारोपण करने के लिए विचार व्यक्त किए साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईओएस निशा अस्थाना, विभाग संयोजिका, रा.से.स. नीताकांत उपाध्याय एवं प्रांत सह प्रचार प्रमुख अंशुमान शुक्ल ने विचार व्यक्त किए साथ ही सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज डायरेक्टर श्री मनोज गर्ग ने की एवं संचालन कल्पना चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मातृ शक्ति आयाम की महानगर संयोजिका मधु गुप्ता , महानगर सह संयोजिका डॉ. शालिनी राजौरिया, डॉ. दुर्गेश यादव, रुचि चतुर्वेदी, आकृति सहयोगी रामकांत उपाध्याय, मधुकर गुप्ता, रामकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
