28 दिसंबर 2021 को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जवाली जिला कांगड़ा प्रांत हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण चेतना यात्रा व पर्यावरण की चिंताएं व पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम में 250 के करीब विद्यार्थी व शिक्षक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस पर्यावरण जागरूकता अभियान में प्रांत संयोजक डॉ विपिन गुलेरिया जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को तीन शपथ दिलाई गई।
1. आज से हम सभी अपने जीवन में पीने के लिए आधा गिलास पानी लेने की शपथ लेते हैं।
2. मैं प्रतिवर्ष एक पौधा लगाऊंगा उसका वर्ष भर संरक्षण करूंगा व उसको बड़ा होने तक उसकी रक्षा करूंगा।
3. मैं अपने घर में आने वाले प्लास्टिक को ना तो जलाऊंगा और ना ही धरती पर इधर-उधर फेंकुँगा और इस प्लास्टिक की इको ब्रिक बनाऊंगा।
प्रांत संयोजक डॉ विपिन गुलेरिया द्वारा व्याख्यान में जल संरक्षण के उपयोग घरेलू स्तर पर पौधों का संरक्षण सगन बन की नियमावली पद्धति हरितगृह और मेरा थैला मेरी शान विषयों को प्रोत्साहित करने के साथ पर्यावरण के संरक्षण विज्ञानिक उपाय और पर्यावरण बदलाव में आने वाले बदलावों के कारण हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के अंत में कालेज के ढाई सौ विद्यार्थियों द्वारा जवाली में पर्यावरण चेतना यात्रा की गई इसमें स्थानीय लोग भी जुड़े इस कार्यक्रम में कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू ठाकुर जी वरिष्ठ प्राध्यापक सुलक्षण जी अश्वनी जी नीरज जी व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से डॉक्टर विपन गुलेरिया जिला संयोजक गोपाल कृष्ण जी भी मौजूद रहे।