कपूरथला में पंजाब की ओर से हरियावल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से अधिक पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। कपूरथला में हरियावल पंजाब अभियान के अंतर्गत निरंतर वृक्षारोपण ,जल संरक्षण एवं कचरा प्रबंधन का कार्य जारी है।
सुभाष जी के नेतृत्व में वर्ष 2021 में भी 3000 नीम के वृक्ष कपुरथला में लगाए गए जो आज पल कर बड़े हो रहे हैं। इस वर्ष भी 3000 नीम के वृक्ष लगाने का संकल्प हरियावल पंजाब एवं सुभाष जी और अन्य सभी पर्यावरण प्रेमियों ने लिया है ।इस अवसर पर आए सभी पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पालने की प्रतिज्ञा की और कपुरथला के निकटवर्ती ग्रामों में जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का भी संकल्प लिया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि छोटी-छोटी हरियावल टोलियां बनाकर जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने पर कार्य किया जाएगा ।इसके साथ ही सभी ने यह संकल्प लिया कि प्लास्टिक लिफाफे क्या प्रयोग नहीं करेंगे अधिक से अधिक कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे और कचरे का सही ढंग से प्रबंधन करते हुए अपने घर को हरित घर बनाएंगे। इस अवसर पर कपूरथला से सुभाष जी ,वरिन्दर सूद।जी,बाबा जी, विशाल जी आदि एवं जालन्धर जिला टोली से नितिन चोपड़ा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने एक नीम का पेड़ लगा कर अपना जन्मदिन मनाया।
पुनीत खन्ना
हरियावल पंजाब
