विश्व में हर समय कहीं न कहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए नये नये प्रयोग किये जा रहे हैं | वृक्षों को लगाने के बाद उनके संरक्षण का भी ध्यान रखते हुए एक पहल की गयी है|
सहरसा। प्रदूषण के बढ़ रहे खतरे से निपटने के लिए पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि एवं पर्यावरण विभाग लगातार नई रणनीति बना रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में मिशन पांच करोड़ पौधारोपण अभियान में बाढ़ व भूकंप प्रभावित सहरसा जिले में बड़े पैमाने पर फलदार और टिबर प्लांट लगाए जाने की तैयारी चल रही है। पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए विभागीय अधिकारी कृषि वानिकी योजना का जोर- शोर से प्रचार में लगे हैं। इस योजना के तहत जहां किसानों से प्रति पौधा दस रुपये सुरक्षित राशि जमा कराई जाएगी,वहीं तीन वर्ष बाद प्रति जीवित पौधा उन्हें 60 रूपये प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके साथ पौधरोपण करनेवाले व्यक्ति की सुरक्षित राशि भी लौटा दी जाएगी।
विभाग का मानना है कि किसान द्वारा दस रूपये की दर से जो पौधा खरीद किया जाएगा, तीन वर्ष बाद उसमें कम- से- कम पचास फीसद पौधा का जीवित रहना अनिवार्य है। पचास फीसद से कम पौधा जीवित रहने की स्थिति में उन्हें प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं मिलेगा। विभाग का मानना है कि इससे किसान पौधा पर विशेष निगरानी रखेंगे, जो अन्तत: उनकी ही संपत्ति रह जाएगी। इसके बदले उन्हें प्रति पौधा 60 रूपये प्रोत्साहन भी मिलेगा। ——
पर्यावरण संरक्षण के लिहाज किसानों को पौधरोपण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार यह योजना चला रहीं है। इससे जहां तैयार पौधा किसानों की स्थायी संपत्ति होगी, वहीं इसके लगाने के मद में उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगा। इससे बड़े पैमाने पर पौधरोपण होगा और पौधे की सुरक्षा होगी।
By: Jagran
