दिल्ली में Plogging Run का आयोजन किया गया इसमें 40 स्थानीय वॉलिंटियर एवं 30 स्कूल के बच्चे शामिल हुए l यमुना विहार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया एवं प्लास्टिक को IPCA की वैन से रीसायकल करने के लिए भेज दिया गया।
Plogging Run क्या होती है. और ये किस तरह आपकी सेहत और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है .Plogging एक तरह की Jogging होती है. आप इसे दौड़ना या तेज चलना भी कह सकते हैं. जब आप सड़क पर दौड़ते हुए या चलते हुए..रास्ते में पड़े कचरे को उठाते जाते हैं…तो उसे Plogging कहते हैं… यानी आप इसे ‘एक पंथ और दो काज’ कह सकते हैं . दौड़ने से जहां आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, वहीं सड़क पर पड़े कचरे को उठाने से पर्यावरण स्वच्छ बनेगा ।
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल में समापन कार्यक्रम के दौरान सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । इसके साथ ही साथ इस कार्यक्रम को हर 15 दिन में आयोजित करने का विचार बना है।
