संरक्षण गतिविधि दिल्ली प्रांत ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में रोहिणी सेक्टर 24 में समाज और पर्यावरण कार्यकर्ताओं के माध्यम से मिलकर 501 वृक्षों का सघन वन तैयार किया गया.तथा इन वृक्षों को संरक्षित करने के लिए स्थानीय टीम भी बनी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान रवि कांत कुमार जी एडिशनल डीसीपी दिल्ली पुलिस जिला रोहिणी. कार्यक्रम में मार्गदर्शन श्रीमान अनिल जी सह प्रांत कारवां दिल्ली प्रांत ,व श्रीमान दिनेश जी विभाग संयोजक उत्तरी विभाग का मिला ।
श्रीमान अनिल जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जल संरक्षण व वन टाइम यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार के संदर्भ में बताया. तीन बातों का विशेष कर उल्लेख किया हम जल का संरक्षण करें पीने का पानी व्यर्थ ना जाए , रसोई के कचरे से हम खाद बनाएं, वन टाइम न्यूज़ पॉलिथीन से हम इको ब्रिक तैयार करें .
श्रीमान रवि कांत कुमार जी एडिशनल डीसीपी दिल्ली पुलिस ने हमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया प्रकृति हर किसी की इच्छा पूर्ति कर सकती है, पर एक लालची व्यक्ति की इच्छा नहीं पूर्ती नहीं कर सकती. वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों को समय-समय पर पानी देने का भी आग्रह किया.
श्रीमान दिनेश जी विभाग कार्यवाह ने भी पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विचार साझा किए। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राम मोहन विभाग संयोजक उत्तरी विभाग ने किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की टीम, आरडब्लूए, वृक्ष बंधु की टीम, दिल्ली पुलिस, साइकिलिस्ट, बंधुओं ने भाग लिया.
