पूंठ खुर्द ग्राम (दिल्ली) की झील – पर्यावरण गतिविधि के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में झील को स्वच्छ करने का निर्णय लिया गया था। झील में हजारों किलो जलकुंभी, प्लास्टिक कचरा था। पर्यावरण संरक्षण के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आरडब्ल्यूए का सहयोग लेकर तथा प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम से पत्राचार कर झील को स्वच्छ करने का सहयोग मांगा।
पर्यावरण कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। झील से जलकुंभी एवं प्लास्टिक कचरा को जेसीबी मशीन व ट्रकों के माध्यम से सैकड़ों ट्रक कचरा निकाल कर झील की सफाई किया गया ।
2020 में हुए इस कार्य के लिए श्री राकेश नथानी जी जल आयाम प्रमुख पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, डॉ चंद्रप्रकाश जी प्रांत संयोजक,राममोहन जी विभाग संयोजक,योगेश जी जिला संयोजक का भी सहयोग मिला।
इस कार्य को आगे भी बढ़ाया जा रहा है तथा दिल्ली की और भी झीलों को साफ करने की योजना चल रही है ।
राममोहन
