जोधपुर प्रान्त,
“स्वच्छ तालाब-स्वस्थ जीव-स्वच्छ पर्यावरण ”
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत मंडोर नगर कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्कान सच्ची सेवा समिति और ब्रिज बावड़ी युवा सेवा समिति के साथ मिलकर जोधपुर के लालसागर तालाब से प्लास्टिक थैलिया, पुजा का सामान, पुराने कपड़े इत्यादि को तालाब क्षेत्र से एकत्र कर हटाया गया । कार्यकर्ताओं द्वारा तालाब को स्वच्छ रखने की अपील की गयी। उपस्थित स्थानीय जन समुदाय से क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करवाने का संकल्प लिया गया