जोधपुर प्रान्त- फलौदी ।
फलौदी का ऐतिहासिक तालाब गुलाबसागर जो उपेक्षा के कारण अपना अस्तित्व खो चुका था । पारंपरिक जलस्रोत पुनर्जीवित करने के अभियान के अंतर्गत विभिन्न चरणों मे इसके सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। प्रथम चरण में कचरा हटाकर तालाब को स्वच्छ किया गया। द्वितीय चरण में खुदाई कार्य द्वारा तालाब की गाद हटाकर इसको जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि की गई। तालाब पुनः अपने वैभव की ओर लौट रहा है।
वर्षा की प्रत्येक बूँद को संरक्षित किया जा सके इसके लिए वर्तमान में तृतीय चरण में इसके चारों ओर खुदाई कर इसके जल भराव क्षेत्र को विस्तार दिया जा रहा है।