मूर्ति विसर्जन समारोह ,तुलसी वितरण कार्यक्रम एवं श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर “माधव” एक सामाजिक रजिस्टर्ड संस्था एवं दिल्ली पर्यावरण के तत्वाधान में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हुए l माधव संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोमेश चंद्र गुप्ता निगम पार्षद ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष खंडित मूर्ति मूर्तियों का विसर्जन ,श्री सत्यनारायण भगवान की कथा, श्री गोवर्धन पूजा और तुलसी वितरण कार्यक्रम गांधीनगर के यमुना तट पर किया गयाl जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों धर्म प्रेमी ,पर्यावरण प्रेमी महिला पुरुषों ने भाग लिया काफी तादाद में धर्म प्रेमी महिला पुरुष खंडित मूर्तियों को अपने क्षेत्र से इकट्ठा करके लाए थे lकार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री सत्यनारायण भगवान की कथा की गईl उसके उपरांत वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए हवन किया गया lफिर गोवर्धन की पूजा हुई l मां यमुना जी की पूजा की गई lऔर खंडित मूर्तियों का भूमिगत विसर्जन किया गया lऔर अंत में अन्नकूट प्रसाद भोजन वितरण किया गयाl आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रांत के श्रीमान उत्तम जी का बौद्धिक हुआ जिसमें श्रीमान उत्तम जी ने पर्यावरण को किस तरह से शुद्ध किया जा सके और पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण से किस तरीके से पृथ्वी को मानव जाति को बचाया जा सकता है इस पर अपना बौद्धिक उपस्थित जनसमूह को दिया lकार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी विभाग संघचालक श्रीमान सुनील जी कक्कड़, पूर्वी विभाग के विभाग कार्यवाह श्रीमान सतीश मित्तल जी, सह कार्यवाह श्रीमान सुरेश जी जैन , विश्व हिंदू परिषद से दिल्ली प्रांत के धर्म प्रसार के अध्यक्ष श्रीमान रमेश शर्मा जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गांधीनगर जिला के जिला संघचालक माननीय श्री अशोक कपूर जी, गांधीनगर जिला कार्यवाह श्री रोहित जी गुप्ता, दिल्ली पर्यावरण टोली के सदस्य श्री महेंद्र अग्रवाल जी और सामाजिक सद्भाव प्रांत टोली के सदस्य श्री राज कमल जी इत्यादि कई गणमान्य महिला पुरुष इस कार्यक्रम में उपस्थित हुएl
