वृक्ष की महत्ता को वोट या मताधिकार से जोड़कर लखनऊ के निर्वाचन अधिकारी ने अनोखी पहल की है। इस बार बूथ पर पहली बार वोट डालने वाली महिला और पुरुष वृक्ष लगाएंगे। इस अभियान को “मत वृक्ष” का नाम दिया गया है साथ ही सभी पोलिंग पार्टियां भी वहाँ एक वृक्ष लगाएंगी।
इसका मुख्य उद्देश्य वोट के साथ पर्यावरण के प्रति लोगो में जागरूकता लाना है हर एक बूथ पर कम से कम तीन पौधे लगाए जाएंगे।
