ओरण भूमि पर सेवण बुवाई

जोधपुर। जोधपुर विभाग  के फलोदी जिला के देचू खंड के चांदसमा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सती माता औरण भूमि बबूल सफाई अभियान गांव वालों व समस्त महाजन संस्था मुम्बई की सहभागिता से प्रारम्भ हुआ। समस्त महाजन संस्था द्वारा निशुल्क जेसीबी उपलब्ध करवाई गयी। डीजल की व्यवस्था गाँव के पर्यावरण प्रहरियों के सहयोग से हुयी। 1400बीघा की ओरण भूमि पर निरंतर दो माह तक जेसीबी द्वारा इजरायली बबूल को हटाकर इस भूमि को गायों तथा अन्य वन्य पशु-पक्षियों के लिए संरक्षित किया जायेगा। अत्यंत सघन बबूल के कारण यहाँ न तो मवेशी विचरण कर सकते है और न ही घास अथवा अन्य पौधे विकसित हो सकते है। बबूल सफाई के पश्चात वर्षा ऋतु से पूर्व सेवण घास की बुवाई की जाएगी और गोचर विकसित किया जायेगा। गाँव में सभी जन बिना किसी भेदभाव के अपना सहयोग दे रहे है। ग्रामीण युवाशक्ति भी उत्साह के साथ इस कार्य में संलग्न है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x