नागौर। भोजन और आवास प्रत्येक प्राणी की मूलभूत आवश्यकता होती है। घटते वनों से पक्षियों की कई प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी है। ऐसे में पर्यावरण प्रेमी इन पक्षियों को संरक्षित रखने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे है। ऐसा ही प्रयास हुआ नागौर जिले में। नागौर में एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा परबतसर तहसील तथा डीडवाना में क्षेत्र के ही इटली प्रवासी चेनाराम जाखड ने पक्षियों के लिए आवास बनवाए।
परबतसर में चंचलदेवी बालचंद लुणावत ट्रस्ट द्वारा 65 फिट ऊंचा 7 मंजिल का पक्षीघर बनाया गया। इस 7 फ्लोर के पक्षीघर में एक साथ तीन हजार पक्षियों के आवास की व्यवस्था है । जिसके नीचे की और पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था भी रहेगी। 26 जनवरी को इस पक्षीघर का उद्घाटन जैन समाज के संतों द्वारा किया गया। इसी प्रकार नागौर के डीडवाना में आजवा गाँव के निवासी इटली प्रवासी चेनाराम जाखड़ ने 11 फ्लोर कापक्षीघर बनवाया।