जोधपुर प्रान्त- जिला नागौर।
नागौर जिले के एक गांव खेराट में 105 वर्षीय खेतानाथ जी ने अपना जन्मदिवस पीपल और बरगद लगाकर मनाया। पांच पीढ़ी के लगभग 150 सदस्यों के इस परिवार में सभी सदस्य पर्यावरण प्रेमी है। पारिवारिक विशेष दिवस को स्मरणीय बनाने हेतु सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है।
जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर जागरण के अवसर पर महंत भंवरनाथ द्वारा सर्वसमाज को यह संदेश दिया गया कि वर्तमान में प्रकृति असन्तुलन की घटनाओं में वृद्धि हुई है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे वृक्षारोपण कर मातृभूमि और माँ प्रकृति के ऋण से उऋण होना चाहिए। प्रकृति के सभी अंग हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। इसका संरक्षण करना भी प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। हमें सार्वजनिक स्थलों पर पीपल, बरगद, कल्पवृक्ष, बिल्व आदि अधिक आयु वाले वृक्षारोपण अधिक से अधिक होना चाहिए।
उत्सव के रंग , प्रकृति के संग
Subscribe
Login
0 Comments