आज दिनांक 8 मई , रविवार को प्रातः 9:00 बजे मदर हूड पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर पृथ्वी माँ का आभार व्यक्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए इकोब्रिक्स संग्रह और पर्यावरण चेतना अभियान आयोजित किया गया। इसका आयोजन वृक्ष मित्र द्वारा करावल नगर जिला, यमुना विहार विभाग, दिल्ली प्रांत में किया गया जिसमें 250 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन का थीम “जल बचाएं, पेड़ लगाएं, प्लास्टिक का उपयोग घटाएँ” रहा। छात्र छात्राओं को जैविक खाद का उपयोग एवं जन्मदिन पर पेड़ लगाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण संबंधी विषयों पर विभिन्न प्रकार के कवितापाठ, गीत ,नृत्य, नाटक इत्यादि का मंचन किया गया। इन विधाओं के द्वारा लोगों को इको ब्रिक्स बनाने एवं उनके संग्रह के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने 1200 से ज्यादा इको ब्रिक्स पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को भेंट किए। प्रतिभागी विद्यार्थियो के इस सराहनीय प्रयास के लिए। उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रवण जी, मुख्य वक्ता सोनी मिश्रा जी, योगेश श्रीवास्तव जी, सिद्धेश्वर जी, विजयपाल जी, विधालय के प्रधानाचार्या जी, कपिल अग्रवाल जी, अरुण यादव जी, अमर बहादुर जी, जंग बहादुर जी, विमल जी, दीपक जी, मोहित जी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम का संचालन धीरज यादव जी के मार्गदर्शन में किया गया। मनोज जी के द्वारा पर्यावरण पर तैयार किए गए नाटक काफी प्रेरणादायी रहे
